अब चलती Train में भी यात्री निकाल सकेंगे पैसे, रेलवे ने शुरू की ATM सुविधा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

INDIAN RAILWAYS: भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम कदम उठाने जा रहा है। रेलवे के इस सुविधा से ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को सफर के दौरान कभी कैश की किल्लत नहीं होगी।

भारतीय रेल ट्रेनों में ATM का ट्रायल भी सफल रहा l रेलवे ने मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का सफल ट्रायल पूरा किया। ये एटीएम ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया था। अब ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे आने वाले समय में कई ट्रेनों में एटीएम की सुविधा शुरू कर सकता है।

इगतपुरी-कसारा सेक्शन पर सिग्नल न मिलने पर आई दिक्कतें

रेल अधिकारियों के मुताबिक पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की टेस्टिंग सफल रही। हालांकि, उन्होंने बताया कि इगतपुरी और कसारा के बीच नो-नेटवर्क एरिया से गुजरने के दौरान एटीएम मशीन को सिग्नल नहीं मिला था, जिसकी वजह से ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो पाया। अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी और कसारा के बीच सफर के दौरान ट्रेन कई सुरंगों से होकर गुजरती है, जिसकी वजह से इस सेक्शन में हर जगह सिग्नल नहीं मिल पाता। भुसावल डीआरएम इति पांडे ने टीओआई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि बताया कि ट्रायल के रिजल्ट अच्छे रहे। यात्री अब चलती ट्रेन में भी एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। हम पूरे सफर के दौरान एटीएम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे।” 

रेलवे ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर किया ट्रायल

मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मिलकर पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का ट्रायल किया। खास बात ये है कि एसी कोच में लगे इस एटीएम का इस्तेमाल ट्रेन के सभी यात्री कर सकेंगे, क्योंकि इस ट्रेन के सभी 22 डिब्बे वेस्टिबुल के माध्यम से आपस में कनेक्टेड हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि अगर ऑनबोर्ड एटीएम की सुविधा की डिमांड और इस्तेमाल बढ़ता है तो बाकी ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। बताते चलें कि देश के इतिहास में पहली बार किसी ट्रेन में एटीएम की सुविधा मिली है। हालांकि, देश के तमाम छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर कई बैंकों के एटीएम लगे होते हैं।

चार धाम यात्रा अलर्ट! तीर्थयात्रियों से 2 से 31 मई तक यात्रा से बचने का आग्रह –

बाकी ट्रेनों में शुरू की जा सकती है सुविधा

बता दें बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से  पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की सर्विस दी जा रही है. भुसावल रेल डिवीजन की ओर से सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है. बता दें इस रूट के बीच में कुछ जगहों पर एटीएम की सर्विस में रुकावट आई थी. जहां नेटवर्क को लेकर इशू था. लेकिन बाकी जगहों पर एटीएम सही से काम कर रह था. सेक्सेसफुल ट्रायल होने के बाद भारतीय रेलवे की ओर से इस सुविधा को और भी ट्रेनों में शुरू किया जा सकता है. ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को एटीएम की सुविधा मिल सके. 

Leave a Comment