Betul Crime News: बैतूल पुलिस ने जेवर सहित फरार लुटेरी दुल्हन का साथी को किया गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News: बैतूल गंज पुलिस ने पिछले महीने दूल्हे को ठगने के बाद जेवरात लेकर फरार हुई दुल्हन के साथी को गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। जबकि आरोपी महिला की तलाश जारी है। गंज टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि बहुचर्चित दुल्हन लूटेरी कांड में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी इस मामले में 140 हजार रुपए की ठगी करने वाली दुल्हन लुटेरी के साथियों में हुई है। यह थी घटना 8 सितंबर को देवास के हाट पिपलिया निवासी राजेश मंसूरिया (34) ने शिकायत की थी कि सुरेंद्र यादव ने उसके साले धर्मेंद्र बागवान की शादी एक महिला से कराने के लिए 30 अगस्त को उसे बैतूल बुलाया था। बैतूल में सुरेंद्र यादव ने अपने साथी राजा उर्फ ​​चंद्रशेखर और महिला से मिलवाया और उन्हें रमेश सूर्यवंशी कालापाठा के घर ले गया। वहां रमेश सूर्यवंशी, राजेश यादव और दो महिलाएं मिलीं। युवती का आधार कार्ड दिखाने के बाद शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे गए। राजेश मंसूरिया ने एक लाख रुपए नकद और 40,500 रुपए फोनपे के जरिए सुरेंद्र यादव को उपलब्ध कराए। इसके बाद बैतूल कोर्ट के पास लिव-इन रिलेशनशिप का एग्रीमेंट हुआ और युवती को सोने का मंगलसूत्र और चांदी की पायल पहनाई गई। शादी की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सभी लोग टवेरा कार से हाटपिपलिया, देवास के लिए रवाना हुए। रास्ते में युवती ने शकर ढाबा चिरापाटला में खाना खाने का बहाना बनाया और युवक के साथ स्कूटी पर बैठकर टॉयलेट के लिए भाग गई। पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी थाना गंज पुलिस साइबर सेल की मदद से तीन आरोपियों सुरेंद्र उर्फ ​​बंडू यादव, रमेश सूर्यवंशी और एक महिला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में फरार आरोपी राजेश अहिरवार (32) को गिरफ्तार किया गया था।

Read Also : महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने की पूर्णा घाट की सफाई

Leave a Comment