पोषण माह का आयोजन बुधवार को परियोजना चिचोली
Betul Ki Khabar / चिचोली :- सेक्टर चिचोली के आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड की महिलाएं, समूह की महिलाएं, जनप्रतिनिधि एवं किशोरी बालिकाओं, साहिका एवम आगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपा राठौर, मोनिका आर्य, सलमा खान, शोभा बाथरी, प्रियंका पाल, श्वेता शर्मा, लक्ष्मी आर्य, सुनीता आर्य, अर्चना बाघमारे, अर्चना टाले, समीनाज शेख की उपस्थिति हुई। कार्यक्रम के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को मोटे अनाज का उपयोग , स्थानीय हरी सब्जी, फल एवं सही पोषण से होने वाले लाभ,जन्म के पहले घंटे में मां के दूध के बारे बताया गया की किस प्रकार मां का दूध बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर पिलाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया , आयरन युक्त भोजन लेने के बारे में बताया गया तथा मोटे अनाज का उपयोग अपने भोजन में शामिल करने और उनसे मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में समझाया गया साथ ही उन्हें एनीमिया कुपोषण से बचने के उपाय भी बताएं और साफ सफाई संबंधी जानकारी दी गई।
Read Also : Betul Ki Khabar – दहेज के कारण आज फिर एक पिता ने खोई अपनी बेटी, लव यू पापा ये आखरी संदेश…