Betul Ki Khabar: युवा आदिवासी विकास संगठन चिचोली का गठन किया गया।

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: युवा आदिवासी विकास संगठन चिचोली ब्लॉक कार्यकारिणी की गठन के लिए संगठन की बैठक आदिवासी मंगल भवन चिचोली में किया गया। इस बैठक में युवा आदिवासी विकास संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह इवने एवं संगठन के जिला संरक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे , आकास संगठन जिला अध्यक्ष शंकर सिंह आहके, वरिष्ठ समाजसेवी व पेसा एक्ट जानकार हेमन्त सरियाम , कार्यकारी जिला अध्यक्ष उमेश वटके,जिला उपाध्यक्ष अविनाश धुर्वे, जिला महासचिव रामदास उइके, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष जयचंद सरियाम, आठनेर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष भारत कुमरे ,बिरसा क्रांति दल अध्यक्ष नीलेश धुर्वे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दिलाप उइके मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया उसके बाद जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह इवने ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया । इवने ने कहा कि युवा आदिवासी विकास संगठन शासन से पंजीकृत एक सामाजिक संगठन हैं। संगठन के माध्यम से आदिवासियों की समस्याओं व उनके हक अधिकारों के लिए संगठित होकर संवैधानिक रूप से शासन प्रशासन तक अपनी मांगो को रखेंगे । जिला संरक्षक रामचरण इरपाचे ने कहा कि वर्तमान समय मे हमे एकजुट होकर आदिवासियों की रीति रिवाजों परंपराओं बोली भाषा संस्कृति को बचाने के लिए कार्य करेंगे । गांव गांव में संगठन के माध्यम से आदिवासी जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। आकास जिला अध्यक्ष शंकर सिंह आहके ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहकर अपने परिवार व समाजहित मे काम करना चाहिए। युवा शक्ति राष्ट्र व समाज को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते है। वरिष्ठ समाजसेवी हेमन्त सरियाम ने पेसा एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक पदाधिकारीयो , कार्यकर्ताओं की सहमति से युवा आदिवासी विकास संगठन जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र कुमरे को जिला उपाध्यक्ष , सामाजिक कार्यकर्ता पवन परते को जिला महासचिव नियुक्त किया गया।

Betul News Today: बंदरों के झुंड ने पाथाखेड़ा निवासी एक युवक को घेरकर पीठ पर काट लिया

चिचोली ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार
युवा आदिवासी विकास संगठन चिचोली की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें राजकुमार उइके को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अम्मू सिंह कुमरे, ब्लॉक प्रभारी कोमल सिंह धुर्वे,ब्लॉक उपाध्यक्ष नोमेश इवने, ब्लॉक महासचिव शिवरतन कुमरे, ब्लॉक सचिव राकेश गंजाम, संतोष परते,दुर्गेश कवड़े,मोनू परते को ब्लॉक मीडिया प्रभारी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजा कुमरे, सह कोषाध्यक्ष बंटू इवने, दिनेश आहके,ब्लॉक आईटी सेल प्रभारी विजय धुर्वे, ब्लॉक प्रवक्ता शिवदीन सलामें सहित सभी नवनियुक्त जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत कर नियुक्त पत्र देकर नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित सामाजिक बन्धु योगी उइके, हरिश्चंद्र वरकड़े,संतोष कवड़े,राजेन्द्र काकोडिया, लवकेश वाड़ीवा, शानू कुमरे, नाथू तिड़गाम,पूरन धुर्वे, सन्दीप इवने,अनिल करोचे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Betul News Today: बंदरों के झुंड ने पाथाखेड़ा निवासी एक युवक को घेरकर पीठ पर काट लिया

Leave a Comment