Betul Ki Khabar: ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा भारत-भारती संस्था द्वारा शरद पूर्णिमा पर जिले में अस्थमा रोगियों के लिए निशुल्क औषधि वितरण का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर (बुधवार) को दोपहर 12 बजे होगा। जिसमें अस्थमा रोगियों को विशेष औषधियां दी जाएंगी।
15 अक्टूबर तक निशुल्क पंजीयन
यह कार्यक्रम डॉ. संदीप पाल एवं डॉ. मंगेश धोटे के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्तियों के लिए निशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। पंजीयन के लिए 15 अक्टूबर शाम 06:00 बजे तक डॉ. संदीप पाल (मोबाइल 7000647113) एवं डॉ. मंगेश धोटे (मोबाइल 9175022330) से संपर्क किया जा सकता है।
खीर के साथ दी जाएगी औषधि
औषधि वितरण के दौरान रोगियों को डॉ. मंगेश धोटे के निर्देशानुसार बनाई गई विशेष खीर के साथ यह औषधि दी जाएगी। चिकित्सकों का कहना है कि इस खीर और औषधि में हिमालय की दिव्य जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है, जो अस्थमा रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है।
डॉ. मंगेश धोटे का कहना है कि यह औषधि अस्थमा रोगियों के लिए लाभकारी है और अधिक से अधिक रोगियों को इसका सेवन करना चाहिए। ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा भारत-भारती संस्था द्वारा शरद पूर्णिमा पर जिले में अस्थमा रोगियों के लिए निशुल्क औषधि वितरण का आयोजन किया जाएगा।
Betul Ki Khabar : युवाओं के लिये प्रेरणा बनें गौरव, अपने अभिनय से दर्शकों को किया भावुक