रामलीला के मंचन को देखने पहुंच रहे श्रोतागण

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नगरवासियों के सहयोग से गांधीधाम (रामलीला मंच) बाजार चौक भैंसदेही में श्रीरामलीला का आयोजन किया जा रहा है। 17 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक श्री रामलीला के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर रामलीला का लुत्फ उठा रहे है। 18 दिसंबर को रामलीला में मुनि आगमन, ताडका, मारिच, सुबाहु वध का मंचन किया गया। इसके पश्चात 19 दिसम्बर को सीता-राम स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, धनुष यज्ञ का मंचन हुआ। आज 20 दिसम्बर श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद, श्री सीताराम विवाह, 21 दिसम्बर श्रीराम राज्य अभिषेक की तैयारी, श्रीराम वनवास, 22 दिसम्बर सुर्पणखा, नाकाच्छेदन, सीताहरण, 23 दिसम्बर को शबरी भेंट, राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध, 24 दिसम्बर लक्ष्मण शक्ति रामविलाप, 25 दिसम्बर – कुम्भकरण वध, मेघनाथवध, रावण वध, रामराज्य अभिषेक, चढ़ोत्री, प्रसाद वितरण किया जायेगा। आयोजकों ने शहरवासियों से रामलीला मंचन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Read Also : माँ चंडी दरबार समिति की बैठक मे लिए निर्णय

Leave a Comment