आज वार्ड क्रमांक नौव भगत
Betul Ki Khabar :- सिंह बस स्टैंड बडाईचाल बल्ला चाल क्षेत्र केपूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद खुशबू अतुलकर के पिता विजय अतुलकर ने बताया कि आज मेरे द्वारा बैतूल कलेक्टर एसडीएम आमला तहसीलदार आमला एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक शिकायत पत्र लिखकर बताया गया कि वर्षों पूर्व जलावर्धन योजना अंतर्गत नगर में पाइपलाइन बिछाई गई जिसमें नगर पालिका द्वारा बनाई गई करोड़ों की सड़कों को तोड़कर पाइपलाइन बिछाई गई थी लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद भी जलावर्धन योजना के ठेकेदार द्वारा तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं की गई जिसके चलते समस्त सड़कों एवं गली-गली में गड्ढे होने लगे इसकी शिकायत नगर पालिका में कई बार की गई लेकिन अधिकारी एवं जिम्मेदारों द्वारा यह कह कर टाला मटोली की जाती थी कि हमने कंपनी वालों को पत्र लिख दिया है सड़कों में गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती है कई लोग गाड़ियों से गिर जा रहे हैं l
लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है बार-बार नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई होने के कारण आज मुझे मजबूरी में बैतूल कलेक्टर एसडीएम आमला तहसीलदार आमला को शिकायत करना पड़ा है अगर एक सप्ताह के अंदर नगर पालिका या जलावर्धन योजना वालों द्वारा नगर में तोड़ी गई समस्त सड़कों को रिपेयर नहीं किया जाता है तो नगर की जनता के साथ मिलकर पुतला दहन चक्का जाम नगर पालिका घेराव जैसे उग्र आंदोलन किए जाएंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी नगर पालिका आमला में शिकायत पत्र जमा करते समय पूर्व पार्षद विजय अतुलकर वर्तमान पार्षद खुशबू अतुलकर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय सोलंकी मौजूद थे l