बढ़ाए टैक्स को जन विरोधी करार देकर कहा मनोनित अध्यक्ष कर रही मनमानी
कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
Betul Ki Khabar : मुलताई नगर पालिका द्वारा जल एवं संपत्ति कर में बढ़ोतरी करने का विरोध कांग्रेस द्वारा गुरूवार एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर किया गया। नायब तहसीलदार आरके उईके को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि नगर पालिका द्वारा जन विरोध निर्णय लिए जा रहे हैं जिससे नगर की जनता पर बेवजह टैक्स का दबाव बढ़ाया जा रहा है। पार्षद नीतू परमार, वंदना साहू, अंजली शिवहरे, निर्मला उबनारे, कांग्रेस नेता किशोर सिंह परिहार, सुमित शिवहरे, प्रहलाद परमार, नितेश साहू, शेख जाकिर, रितेश शर्मा, आशिष सोनी आदि ने बताया कि नगर में रोजगार के संसाधन नहीं हैं जिससे जनता मंहगाई से पहले से ही जूझ रही है इस पर टैक्स बढ़ाकर जनता पर दोहरी मार पड़ी है। पार्षद नीतू परमार ने कहा कि नगर पालिका द्वारा पानी होते हुए भी चार दिन के अंतराल में जल प्रदाय किया जा रहा है जिससे लोग परेशान हैं। पहले नगर पालिका को जल प्रदाय की व्यवस्था सुधारना आवश्यक है लेकिन व्यवस्था नही सुधारी जा रही है और टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं। पार्षद वंदना साहू ने बताया कि नीतू परमार के अध्यक्ष कार्यकाल मे एक दिन के अंतराल में पानी दिया गया लेकिन फिलहाल नगर पालिका द्वारा चार दिन के अंतराल में मात्र 40 मिनट पानी दिया जा रहा है जिसमें फूटी पाईप लाईन के कारण दूषित पानी नलों में आ रहा है। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष मनोनित है जो मनमाने तरीके से जन विरोधी प्रस्ताव ले रही है जिसका कांग्रेस विरोध करती है।
Betul News Today : सड़क के दोनों ओर से सब्जी की दुकानें हटाई, बाजार में लगी दुकानें
एक सप्ताह में प्रस्ताव वापस लेने की चेतावनी
कांगेसियों ने नगरपालिका को एक सप्ताह में टैक्स बढ़ोतरी का प्रस्ताव वापस लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रस्ताव वापस नही लिया गया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लोगों को राहत देना चाहिए लेकिन नपा आम जन पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ लाद रही है। पार्षद नीतू परमार, वंदना साहू, अंजली शिवहरे तथा निर्मला उबनारे ने बताया कि नगर पालिका में नियम को ताक पर रखकर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। नियमानुसार पार्षदों को बैठक के एक सप्ताह पूर्व सूचना दी जाना चाहिए ताकि वे अपने वार्ड के मुद्दे प्रस्ताव के माध्यम से बैठक में रख सकें लेकिन उन्हे मात्र एक दिन पूर्व सूचना दी जा रही है जिससे पार्षदों में रोष व्याप्त है।
नायब तहसीलदार द्वारा कांग्रेस पार्षदों की संख्या पूछने पर भड़की पार्षद
कांग्रेस द्वारा नायब तहसीलदार आरके उईके को नपा की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिकारी द्वारा कांग्रेस पार्षदों की संख्या पूछी गई जिसके बाद भाजपा पार्षदों की संख्या पूछी गई। इस पर महावीर वार्ड पार्षद वंदना साहू अधिकारी पर भड़क गई तथा उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि आपको संख्या से क्या लेना देना है। हम जनविरोधी प्रस्तावों के खिलाफ जापन दे रहे हैं और आप संख्या पूछ रहे हैं जिस पर नायब तहसीलदार ने कहा कि आप अन्यथा ना लें मैनें सामान्य तौर पर पूछा था।