रोमांचकारी गतिविधियों से बच्चों का बढ़ता है मनोबल – वर्षा गढ़ेकर
Betul Ki Khabar/मुलताई :- रोमांचकारी गतिविधियों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है साथ ही डर भी दूर होता है। उक्त उद्गार नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बोरदेही मार्ग पर आयोजित पैरासिलिंग के शुभारंभ पर व्यक्त किए। उन्होने कहा कि नगर में पहली बार रोमांचकारी गतिविधियां प्रारंभ हुई है तथा भविष्य में इसी तरह अन्य गतिविधियां भी हो ऐसी वे उम्मीद करती हैं। गढ़ेकर ने कहा कि पैरासिलिंग एक रोमांचकारी अनुभव होता है जिसके लिए बच्चों से लेकर वृद्धजनों को भी रोमांच रहता है। इस दौरान नपा सभापति शिल्पा शर्मा, महेन्द्र जैन, नवीन ओंकार, अक्षय सोनी, चिंटू खन्ना तथा गायत्री परिवार के वरिष्ठ रामदास देशमुख उपस्थित थे। पाशा खान ने बताया कि बच्चों की अलग अलग मनोवृत्ति होती है जिसमें कुछ बच्चों को उंचाई से डर लगता है तो किसी को पानी से लेकिन ऐसी रोमांचकारी गतिविधियों बच्चों का डर दूर होता है जो भविष्य में उनके काम आता है। इस दौरान चिंटू खन्ना सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पैरासिलिंग भी की साथ ही हवा में उड़ने के अनुभव भी साझा किए। आयोजकों ने बताया कि नगर में पहली बार आयोजन होने से नगर सहित पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए यह नया अनुभव हो सकता है।
Betul Road Accident : फोरलेन पर खड़े ट्रक से टकराई बाईक, चार घायल
पूर्ण सुरक्षा के साथ कराई जाती है पैरासिलिंग (Betul Ki Khabar)
पैरासिलिंग टीम के सुरक्षा अधिकारी सेवा निवृत्त आर्मी कमांडो बहादुर सिंह तथा जीप कंट्रोलर पायलट नीलेश यादव ने बताया कि पैरासिलिंग पूरी तरह सुरक्षित तरीके से कराई जाती है। इसका जीप से कंट्रोल होता है तथा हवा की दिशा में पैरासिलिंग होती है। उन्होने बताया कि पैरासिलिंग में गुब्बारे का कपड़ा मजबूत तथा कभी नहीं फटने वाला होता है। उन्होंने बताया कि कपड़े में सात कट होते हैं जिससे हवा का प्रेशर अधिक होने से हवा पास हो जाती है। पैरासिलिंग में वाहन की स्पीड 35 किलोमीटर तक रखी जा सकती है। पहली बार पैरासिलिंग करने वालों को भी पूरी सुरक्षा होने से डर नही लगता है। उन्होंने बताया कि पैरासिलिंग में सुरक्षा के साथ साथ चिकित्सकीय टीम भी साथ होती है ताकि किसी भी तरह की चोट लगने पर तत्काल उपचार कराया जा सके।