1 वर्ष से 8 वर्ष पहले हुए हैं कर्मचारी रिटायर
Betul Ki Khabar/ शाहपुर :- शाहपुर नगर के स्टाफ क्वार्टर में आज राजस्व एवं नगर परिषद अमले ने चार सरकारी आवास खाली करवाए। सरकारी कर्मचारी जो की एक वर्ष से लेकर 8 वर्ष पहले रिटायर्ड हो चुके थे वह भी अभी तक सरकारी मकान में रह रहे थे जिनकी शिकायत के बाद आज तहसीलदार सुनैना ब्रह्ममे द्वारा आवास खाली कराए गए हैं। Betul Ki Khabar जानकारी के अनुसार बता दे की सरकारी नौकरी से रिटायर्ड होने के बावजूद चार कर्मचारी सुभाष सिंह, एच आर पवार, याद राव देशमुख और अमित राव ठाकरे सरकारी नौकरी से रिटायर्ड होने के बावजूद सरकारी आवास में रह रहे थे।
BETUL NEWS : गांव में गली गल्ला खरीदारी करने गए व्यापारी के साथ मारपीट
तहसीलदार सुनैना ब्रह्ममे ने बताया कि सरकारी आवास में रह रहे इन पूर्व कर्मचारियों की शिकायत हुई थी जिस पर एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे परंतु उनके द्वारा मकान खाली नहीं किए जाने के बाद तहसील कार्यालय से भी चारों कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए थे परंतु उनके द्वारा आवास खाली नहीं किये जा रहे थे जिस पर आज नगर परिषद अमले के साथ पहुंचकर आवास से सामान निकाल कर बाहर किया गया है एवं कुछ सामान जप्त भी किया गया है।