BETUL NEWS : गांव में गली गल्ला खरीदारी करने गए व्यापारी के साथ मारपीट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / चिचोली :- थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौतखेडा गाँव गला खरीद रहे व्यापारी के साथ एक युवक ने लाठी डंडे से मारपीट कर दी जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई है घायल व्यापारी चिचोली सामुदाईक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है पुलिस ने मामला दर्ज किया है l

BETUL NEWS TODAY : पहले हाईवे का काम पूरा करो, फिर टोल पर वसूली करो…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौतखेडा गांव में गल्ला खरीदी करने गए BETUL NEWS व्यापारी चिचोली सडकपुरा निवासी कमलेश राठौर के साथ खेड़ा गांव के एक युवक ने गांव गल्ला खरीदी करने पर विरोध करते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिसमें युवक को गंभीर चोटे आई हैं फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने लाठी डंडे से मारपीट के मामले में सौतखेड़ा निवासी बस्तीराम के खिलाफ पुलिस ने धारा 115,296,351 मे मामला दर्ज किया है ।

Leave a Comment