Betul Ki Khabar/ कोथलकुण्ड (आशुतोष त्रिवेदी) :- भैंसदेही ब्लॉक के कोथलकुण्ड गांव के किसान जगन्नाथ पाटणकर के खेत के ऊपर से गुजरी बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से लगभग एक एकड़ की गेहूं फसल जलकर खाक हो गई खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर से निकले बिजली के तार किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं और आए दिन शॉर्ट सर्किट से फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
Read Also :- Betul Samachar : ब्लॉक कांग्रेस भैंसदेही ने कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का फूंका पुतला
ऐसा ही एक मामला भैंसदेही ब्लॉक के कोथलकुण्ड गांव से सामने आया है जहां किसान जगन्नाथ पाटणकर पिता राजाराम पाटणकर निवासी कोथलकुण्ड की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई जानकारी के अनुसार गेहूं की फसल के ऊपर से निकली( LT पम्प लाइन) में शॉर्ट सर्किट होने से फसल में आग लग गई आग बुझाने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पलसे की खखरी से मौजूद ग्रामीणों ने आग को आगे बढ़ने से रोका फसल सूखी होने से आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उस पर काबू पाते-पाते करीब एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है किसान ने प्रशाशन से फसल नुकसान के उचित मुवावजे की मांग की है।