श्रीबाथरी साहू समाज आठनेर सेक्टर समिति का हुआ विस्तार, नए पदाधिकारियों की घोषणा
बुजुर्गों का सम्मान, मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार और शोभायात्रा की तैयारियों पर हुई चर्चा
Betul Ki Khabar/आठनेर :- क्षेत्रीय श्रीबाथरी साहू समाज की बैठक 16 मार्च रविवार को नगर के श्री राम मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में राम नवमी और कर्मा जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत बुजुर्गों का सम्मान, मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण और भव्य शोभायात्रा के आयोजन का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके और छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू को आमंत्रित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में आठनेर सेक्टर समिति का विस्तार भी किया गया। वरिष्ठों की सहमति से समिति के अध्यक्ष कैलाश आजाद ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। संरक्षक के रूप में पूरनलाल उतपुरे और राजेश उदयपुरे को जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष पद पर घनश्याम जीतपुरे और खेमराज साहू को चुना गया। सचिव धनराज लहरपुरे पटेल, सह सचिव तिलकचंद लहरपुरे, कोषाध्यक्ष राजू रूरपुरे और सह कोषाध्यक्ष राजेश लहरपुरे बनाए गए। सलाहकार पद की जिम्मेदारी गणेश लहरपुरे को सौंपी गई।
मीडिया प्रभारी के रूप में डैनी साहू और सह मीडिया प्रभारी विशाल पिपरोले को चुना गया। आईटी प्रभारी जीतू लहरपुरे और सह आईटी प्रभारी डॉक्टर योगेश लहरपुरे बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्यों में संतोष लहरपुरे, गोपाल बसंतपुरे, दीपक नायक, रमाकांत जीतपुरे, तरुण जीतपुरे सहित कई सामाजिक बंधुओं को शामिल किया गया।
Read Also:- Betul Samachar: सोनी समाज की महिलाओं ने मनाया होली पर्व, एक दूसरे को गुलाल लगाकर लिया आशीर्वाद
सभी नवीन पदाधिकारियों को समाजजनों ने शुभकामनाएं दीं। बैठक के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां समाज के सभी बंधुओं ने एक-दूसरे को गुलाल तिलक कर होली की बधाई दी। वरिष्ठजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय साहू समाज के अध्यक्ष बंशीलाल लहरपुरे, आठनेर सेक्टर के अध्यक्ष कैलाश आजाद, रामप्रसाद लहरपुरे, जसवंत लोखंडे, धनराज लहरपुरे, सुखदेव आजाद, राजू पटेल लहरपुरे, शिवदयाल लोखंडे, प्रभु दयाल भरतपुरे, धनराज जीतपुरे, राजेश जीतपुरे, सालिकराम जीतपुरे, विनोद पिपरोले, विनय जीतपुरे, संजू आजाद, उमेश बसंतपुरे, प्रकाश जीतपुरे, दीपक आजाद, आनंद टेकपुरे, कमल लहरपुरे, दुर्गेश आजाद, जीतू साहू, मिथलेश लहरपुरे, राजू टेकपुरे, रितेश टेकपुरे, अजय जीतपुरे, शिवदीन टेकपुरे, कुलदीप आजाद, आनंद उदयपुरे, सौरभ आजाद, कन्हैया जीतपुरे, गणेश लहरपुरे, महेश लहरपुरे, गोकुल भरतपुरे, गोपाल टेकपुरे ,पवन बसंतपुरे, राजेश लहरपुरे, कमल जीतपुरे, राम सेवक पिपरोले सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।