Betul Samachar/चिचोली । रामनवमी की तैयारी को लेकर शनिवार रात नगर परिषद में सफाई कर्मचारी की तोरण लगाते समय 11kv बिजली की लाइन में चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया । इसके बाद युवक की हालत गंभीर होने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया l जानकारी के मुताबिक चिचोली नगर क्षेत्र में रामनवमी पर्व मनाने को लेकर नगर में तोरण लगाए जा रहे थे इसी दौरान शुक्रवार रात 11:00 बजे चिचोली निवासी नगर परिषद में सफाई कर्मी राकेश बागडे बाजार चौक के पास स्टेट बैंक के पास छत पर तोरण लगा रहा था इस दौरान वह बिजली के 11 के वी तार के चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया इसके बाद वहा अफरा तफरी माहौल हो गया बिजली के तार में झुलसे युवक को चिचोली अस्पताल पहुंचाया गया इस दौरान अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए युवा की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया l
श्रीबाथरी साहू समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष बने राम प्रसाद लहरपुरे