Betul Ki Khabar:- नगर के प्रतिष्ठित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त लाईफ कैरियर हायर सेकण्डरी स्कूल आमला में समपन्न भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कक्षा छटवी से बारव्ही तक के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आमला विकासखण्ड का नाम शांतिकुंज हरिद्वार से जारी वरियता सूची में दर्ज किया इस हेतु इस विघालय द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता आमला नगर के सी.एम.राईस शासकीय विघालय प्राचार्य डॉ राजेश खैरवाल ने की वहीं मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बच्चों को सम्बोधित करतें हुए बताया कि वर्तमान समय में आ रहें नैतिक मूल्यों कि गिरावट से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए उत्तम साहित्य एक दिपक की तरह इस अनैतिकता के अंधकार को दूर करने में समर्थ है। उन्होने बताया ऋगवेद की ऋचाओं मे उलेखित गायत्री महाविज्ञान की चर्चा बच्चों से करतें हुए बताया देश सशक्त और समृद्ध कैसे बने।
मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक व गायत्री परिवार के भीमराव देशमुख ने किया साथ ही प्राचार्य खैरवाल ने बच्चों में गुणात्मकता का विकास और नकारात्मक विचारों को हटाने में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की उपयोगिता पर चर्चा कर बताया कि वर्तमान समय में युवा वर्ग को सही राह दिखने ऐसे आयोजन प्रत्येक विद्यालय में सम्पन्न होतें रहना चाहिये l इस कार्यक्रम में विशिष्ट अथिथियों में जनपद अध्यक्ष गणेश यादव नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे पार्षद ममता धामोड़े पार्षद अलका मानकर लाईफ कैरियर के संचालक एवं वरिष्ठ वकिल शाहिद बैग एवं प्राचार्या चंदा सरकार एवं यूनिवर्सल की प्राचार्या रश्मि सोनी उपस्थति रहीं।
कार्यक्रम में कैन्द्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला, लाईफ कैरियर हायर सेकण्डरी स्कूल आमला यूनिवर्सल हा.से. स्कूल आमला, शासकीय माध्यमिक शाला तोरणवाड़ा सुभाषिणी हा से स्कूल ससुंद्रा शासकीय माध्यमीक शाला ठानी पस्तलाई रमली जम्बाड़ा तरमहू खेड़लीबाजार साईआराधना आई टी आई पं शंकरलाल शर्मा सेन्ट थामस हा से स्कूल आमला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला आदि विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
ग्राम डोडा पोखरनी में 10 अप्रैल से शिवमहापुराण कथा
अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री प्रज्ञापीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री बी पी धामोड़े सहा मुख्य ट्रस्टी के के सूयवंशी भीमराव देशमुख किसन सराटकर केशवराव दवंडे आदि उपस्थित रहें । वहीं विकासखण्ड के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस कार्य में अपना योगदान कर बच्चों में संस्कारी शिक्षा के संचार के लिए संकल्प लिया । श्रीराम कोकाटें अमित पटवारी किशोनीलाल सोनपुरे भाग्यश्री पंवार गुणवंतराव देशमुख अंजली धोटें आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस परीक्षा को आगे भी करवाने की बात कहीं ।