Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- ग्राम डोडा पोखरनी में शिव महापुराण पुराण कथा का शुभारंभ दिनांक 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक होने जा रहा है। मंडलेश्वर की सुविख्यात कथावाचिका सुश्री दीदी चेतना भारतीजी के मुखारविंद से सप्त दिवसीय शिव महापुराण का वाचन होगा। भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्यमार्गो से होती हुई कथा पंडाल तक जाएगी। आयोजक ग्रामवासी समिति ने सभी श्रद्धालुओ को कथा में पधारने के लिए भावभरा निमंत्रण दिया है। परिवार, कुटुंब, ग्राम और राष्ट्र के कल्याणार्थ कथा का संकल्प लिया है जिसकी पूर्णाहुति 16 अप्रैल को होगी।
आज से यह क्षेत्र अतिशय क्षेत्र के नाम से जाना जायेगा -विभव सागर महाराज