Betul Ki Khabar: उत्कृष्ट विद्यालय में पुस्तक मेला का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/चिचोली :- नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार को विकासखंड स्तरीय पुस्तक मेला लगाया गया l नए शिक्षण सत्र मे अभिभावकों को पीतांबर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शासन के द्वारा यह पुस्तक मेला लगाया गया शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंगं उईके की उपस्थिति में संपन्न हुआ l क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिगं से उईके ने पुस्तक मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि शासन के मनसा अनुरूप या पुस्तक मेला रियायती दरों पर बच्चों और अभिभावकों को एक ही स्थान पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए लगाया गया है ताकि अभिभावकों को पुस्तक, स्कूल ड्रेस,बैग एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री हेतु भटकना न पड़े। उन्होंने कहा की पुस्तक शिक्षक की भर्ती महत्वपूर्ण स्थान रखती है l बच्चे अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी वर्णमाला और हिंदी की गिनती भी जरूर सीखें इसके पश्चात उन्होंने स्कूल परिसर में लगे पुस्तक मेले में दुकान पर लगे स्टालों का निरीक्षण किया l गंगा जल संवर्धन अभियान में स्कूल परिसर में रंगोली का निरीक्षण किया l

BETUL NEWS: योग एवं ध्यान तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंग उईके, नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, नगर परिषद उपाध्यक्ष वर्षा संजय आवलेकर , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा, पार्षद उमेश पेठे , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव नगर मंडल महामंत्री अमन पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय आर्य, सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश मालवीय जिला पंचायत सदस्य सावित्री शिवराज उईके , अमर सिंह राठौर ,आशु राठौर, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य रमेश किंकर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक महाले, विकासखंड स्रोत्र समन्वयक नीरज गलफट, व्याख्याता डीके शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे l

Leave a Comment