प्रतिभागियों को प्रदान किए प्रमाणपत्र
BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में योग एवं ध्यान तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों का समापन किया गया। सेडमैप के संयोजन से आयोजित योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर सात दिन का था जिसमें योगाचार्य श्री भीमराव आवठे द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। वहीं 21 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग से खेल प्रशिक्षक करिश्मा गायकवाड़ द्वारा आत्मरक्षा के गुर विद्यार्थियों को सिखाए गए। समापन के अवसर पर प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। सभी विद्यार्थी उत्साहपूर्वक इनमें सहभागिता करें। इस अवसर पर सेडमैप के ज़िला समन्वयक श्री उमाशंकर दुबे, क्रीड़ा अधिकारी श्री शैलेन्द्र बारंगे, गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती संगीता बामने तथा प्रशिक्षण शिविरों के प्रतिभागी उपस्थित रहें।