अब दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगे स्कूल
Betul Ki Khabar:- जिले में इस समय तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस परिस्थिति को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में शाला संचालन समय दोपहर 12 से पूर्व नियत करने के निर्देश दिए हैं। जिला अंतर्गत कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक की शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय, केंद्रीय आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं दोपहर 12 बजे के पूर्व ही संचालित होगी। जबकि परीक्षाएं यथावत संचालित रहेंगी।
Betul News Today: कृषि मंडी के आवास में पकड़ाई अवैध शराब, सचिव निलंबित
परेशान हो रहे शिक्षक-विद्यार्थी
जिला शिक्षक महासंघ, राज्य कर्मचारी संघ और मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिले के सभी शासकीय विद्यालयों का समय बदला जाए और वर्तमान में चल रहे 10.30 बजे के बजाय विद्यालयों का संचालन सुबह 7.30 बजे से किये जाने की मांग की गई थी