जंगली सूअर किसानो की फसल को नुकसान पहुंचा रहे , तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- जंगली सूअरों के आतंक की समस्या को लेकर किसानों ने आक्रोश जताया। तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव एवं सांवलीगढ़ रेंज के रेंज अधिकारी भीम मंडलोई को को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समस्या के स्थायी निराकरण की मांग की।

चिचोली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चूड़ियां एवं साबाढाना के किसान चिचोली तहसील कार्यालय पहुंचे थे। किसानों ने ज्ञापन देकर बताया रोजाना जंगली सूअर खेतों में घुस कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार वन विभाग सहित अन्य विभागों को समस्या बता चुके। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया सूअर अब दिन में भी खेतों में घुसकर तैयार खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं। जंगली सूअर में खेतों में अपना घर बना लिया है जिसमें सैकड़ो की संख्या में जंगली सूअर मौजूद रहते हैं ऐसे में किसानों को खेतों में आने-जाने भय बना हुआ है जंगली सुवरो कई बार किसानों पर भी हमला किया है। किसानों ने जंगली सूअर खदेडने एवं नुकसान फसल मुआवजा को लेकर ज्ञापन दिया है. जिसमें रामकिशन यादव, अक्कु पटेल, कपिल यादव ,खेमन यादव जीक्न लाल यादव, गोलमाल यादव सद्वदु उईके भजन दास ,अशोक यादव आदि मौजूद रहे l

यह भी पढ़े : JMFC कोर्ट ने बदमाश को एक साल के लिए भेजा जेल –

Leave a Comment