सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
दिव्या, टीनू व चंचल क्रमशः रहे प्रथम तीन स्थान पर
Betul Ki Khabar :- शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ऑनलाइन मोड में बुधवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रा इकाई प्रभारी नीतू जायसवाल माहोरे द्वारा विगत तीन हफ़्तों से सामान्य ज्ञान की अतिरिक्त कक्षाएं ली जा रही हैं, जिसका प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को सिविल सर्विस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है। इसके साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय क्विज का आयोजन किया जा रहा है ,जिसकी तैयारी भी विद्यार्थीयों द्वारा की जा रही है। बुधवार को शाहपुर महाविद्यालय में आयोजित इस परीक्षा में 74 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम 3 विजेताओं क्रमशः कुमारी दिव्या राठौर, टीनू धुर्वे, कुमारी चंचल राठौर के साथ-साथ टॉप 10 विद्यार्थीयों को भी पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.ओम झा ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में डॉ. पवन सिजोरिया, डॉ. ज्योति वर्मा,डॉ सुभाष वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Read Also : Betul News Today – कुएं में गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस