Betul Ki Khabar/शाहपुर :- एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौरा परिसर में जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष हंसराज धुर्वे व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे के नेतृत्व में इक्यावन छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष हंसराज धुर्वे ने किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद स्कूली बच्चों, विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों को बारिश के मौसम में नियमित रूप से पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूली स्टाफ को पौधे लगाने व उनकी देखरेख की शपथ दिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस.एन.बारसे ने जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष हंसराज धुर्वे से स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल एवं खेल मैदान बनवाने की मांग की। जिस पर श्री धुर्वे ने जिला शिक्षा समिति की मीटिंग में प्रस्ताव रखकर स्वीकृत करने का भरोसा दिया। जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष हंसराज धुर्वे ने पौधारोपण कर कहा कि वृक्षारोपण प्रदूषण को कम करने का एक प्राकृतिक तरीका है। अधिक पेड़ लगाने का मतलब प्रदूषण को कम करना है।
यह भी पढ़िए : Betul News Today – कॉलेज में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान में जनप्रतिनिधि हुए शामिल
अधिक से अधिक पौधों को लगाकर एवं उनको संरक्षित करके ही हम परिवारों को संरक्षित कर सकते हैं। पौधे रोपकर ही हम अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अच्छा वातावरण भविष्य के रूप में दे सकते हैं। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि वृक्ष हमारे लिये जीवनदायी हैं, हम सब को मिलकर उनकी सुरक्षा, पोषण की जिम्मेदारी लेनी होगी तभी हम पुनः हरियाली को प्राप्त कर सकते हैं। जो आधुनिकीकरण के कारण खो चुकी है। इसी संकल्प के साथ अभियान का सफल समापन किया गया । वही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप माधव ने बताया की प्रकृति में संतुलन बनाए रखने अपने आस-पास वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप माधव, पप्पू यादव, जय किशोर मिश्रा, सोनू सलूजा,मोहित अग्रवाल, गौरव पटवा,दीपक पवार,संजू धुर्वे,किरण मर्सकोले, महादेव मर्सकोल,छोटू उइके,बादामी कहार सहित स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।