शव फ्रीजर और अन्य सामग्री रखने के लिए एक उपयुक्त स्थान की मांग
Betul Ki Taja Khabar / आमला :- नगर की सामाजिक संस्था जन सेवा कल्याण समिति ने नगर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें शव फ्रीजर और अन्य सामग्री रखने के लिए एक उपयुक्त स्थान की मांग की गई है। समिति अध्यक्ष राहुल ढेंडे ने बताया है कि उनके पास दो शव फिजर, आक्सीजन किट, व्हीलचेयर, बेड आदि सामग्री है, लेकिन वर्तमान में उनके पास इन सामग्रियों को रखने के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं है। इससे शव फ्रिजर का मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है और न ही अन्य सामग्री का। समिति ने बताया है कि इससे पहले भी उन्होंने 6 महीने पूर्व आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं निकाला गया है। इससे आम जन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
समिति ने नगर पालिका अधिकारी से निवेदन किया है कि उन्हें एक उपयुक्त स्थान प्रदान किया जाए, जहां वे अपनी सामग्री रख सकें। साथ ही, समिति ने यह भी कहा है कि यदि शासन को उक्त स्थान की आवश्यकता होगी, तो वे तुरंत उसे खाली कर देंगे। आवेदन सौंपते समिति अध्यक्ष राहुल ढेंडे, अनिल सोनपुरे, नितिन ठाकुर, अमित यादव, अनिल सोनी, बंटी प्रजापति, यश कारले सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।
Read Also : Betul News in Hindi : आमला में अवैध बस्ती को हटाने की मांग