Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही 8 से 22 अप्रैल तक पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज 11 अप्रैल को सेक्टर ढाबा में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत ढाबा की सरपंच श्रीमती रामरती कंगाले, पंच श्रीमती ललिता कास्देकर, श्रीमती रमता/नितेश बागमारे की उपस्थिति में माँ सरस्वती की वंदना के साथ की गई। जिसके पश्चात बताया गया कि पोषण पखवाड़ा उत्सव पोषण के प्रति जागरूकता एवं कुपोषण को कम करने के लिए इसे जनआंदोलन का स्वरूप देकर मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से चार थीम है जिससे प्रथम चरण में जीवन चक्र के 1000 दिवस, द्वितीय चरण में पोषण प्रबंधन, तृतीय चरण में कुपोषण को कम करने के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटे अनाज, अंकुरित अनाज, हरे पत्तेदार सब्जिया एवं इनका उपयोग एवं चतुर्थ चरण में पोषण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार कर इसे एक अभियान के रूप में मनया जाना शामिल हैं। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास भैंसदेही श्रीमति उषा मसीह द्वारा बताया गया कि व्यतिगत एवं सामुदायिक स्तर पर लोगो के व्यवहार में परिवर्तन करना अन्य विभागों के सहयोग से कुपोषण को कम करना साथ ही पोषण ट्रेकर के लाभार्थीयो के माडयूल को लोकप्रिय बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन की गतिविधियों को स्वस्थ जीवन शैली में अपनाने के लिए प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
गतिविधियों के आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा प्रशासन के अन्य विभागों की भी भागीदारी रही हैं। पोषण पखवाड़ा उत्सव मे विभागीय निर्देशो के परिपालन मे फन्टलाईन कार्यकर्ताओं द्वारा मेहनत स्वरूप परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना भैसदही, के मार्गदर्शन मे पोषण पखवाड़ा मनाया गया। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत नियमित कार्यक्रमों का आयोजन कर अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया जिसमे आंगनवाड़ी स्तर पर थीम आधारित रैलियों एवं प्रभातफेरीयों, ग्राम स्वास्थय, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएवएनही), समुदाय आधारित गतिविधियों, शिशु देखभाल, शिक्षा दिवस एवं मंगल दिवस मनाये गये। 2025 को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मोटे अनाज वर्ष के रूप में घोषित किया गया है जिसका प्रमुख उददेश्य कुपोषण को दूर करना एवं इसे दूर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जनता के बीच जानकारी उपलब्ध कराना था। पोषण पखवाड़ा उत्सव अंतर्गत शुरुवात में दिनांक 8 अप्रैल 22 अप्रैल 2025 तक परियोजना स्तर पर सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो में प्रभात फेरियो रैलियों को निकालकर नारे लगाये गये। वही बच्चे सफल हो पायेगे जो पौष्टिक आहार खायेगे, अपने बच्चो को सय करे प्यार मगर दे घर का पौष्टिक आहार, हाथ चुलेगे साबुन से तो रोग मिटेगे शरीर से, शिशु के पोषण का आधार माँ का दूध सर्वोत्तम उपहार, सही पोषण देश रौशन आदि नारो के साथ समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रो निकाली गई। इस दौरान लोगों की कुपोषण को दूर करने को लेकर विभिन्न माध्यम से जानकारी दी गई।
BETUL NEWS: रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में मुलताई इंडियंस ने जीता फाइनल
सेक्टर ढाबा में के आंगनवाड़ी केन्द्र धाबा 1 में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन कर मोटे अनाज के लाभो के बारे में बताया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको, उपस्थित पर्यवेक्षक, कार्यकर्ताओं को, महिलाओं को नास्ता वितरण कर आभार व्यक्त किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह द्वारा सभी के समक्ष कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चो संतुलित पौष्टिक आहार दे, गर्भवती माताओ, धात्री माताओं एवं किशोरियो को एनिमिया की रोकथाम के लिए उपचार हेतु आयरन युक्त भोजन का सेवन करना, विटामीन सी एवं फोलिक एसिड को अपनी डाइट के रूप में शामिल करना, बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विटामीन, मिनरल, प्रोटीन युक्त डाईड को शामिल करना आवश्यक हैं जैसी बाते बतायी गई।
सेक्टर बाबा के आंगनवाड़ी केन्द्र ढाबा 1 में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता शैलू द्वारा साफ सफाई के बारे में, कुपोषण को दूर करने के बारे में, जनजागरुकता फैलाने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया कि आप अपने कार्य के दौरान कुपोषण को दूर करने के लिए गृहभेट देकर मोटे पौष्टिक अनाज युक्त संतुलित आहार देने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक कोर्डिनेटर श्रीमती डिलेशवरी लिलहारे द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण ट्रेकर में नवीन बच्चों की प्रविष्टी कर 10 दिवसीय शारिरिक माप करें लगातार मॉनीटरिंग करें समय समय एफआरएस एवं ईकेवासी की प्रक्रिया पूर्ण करें।