नपा अध्यक्ष ने कहा हाई स्कूल मैदान दूधिया रोशनी से चमकेगा
BETUL NEWS:/ मुलताई (सलमान शाह) – नगर के हाईस्कूल मैदान पर चल रही रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का बुधवार रात को फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मुलताई इंडियंस ने किंग्स राइडर को हराकर स्पर्धा पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नपा अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने कहा कि अब हाई स्कूल मैदान दूधिया रोशनी से जगमगाएगा l नगर पालिका द्वारा मैदान में हाई मास्ट लाइट लगाए जाएंगे l फाइनल मुकाबला देखने बड़ी संख्या में देर रात तक दर्शक मैदान पर डटे रहे। फाइनल मुकाबले में मुलताई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 90 रन बनाए। राजकिशोर रघुवंशी ने 19 बॉल में 38 रन की पारी खेली। कप्तान दीपक प्रजापति 28 रन की पारी खेली। रनों का पीछा करने उतरी किंग्स राइडर 66 रन ही बना पाई। विजेता और उपविजेता टीम को जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, नवीन ओंकार, नरेंद्र गिरी गोस्वामी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सीएस चंदेल कपिल खंडेलवाल नेपुरस्कृत किया।
Betul Local News: महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रिजवान खान को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज जिशानचौहान, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार विशु सिंह को दिया गया। समिति के राबिन सिंह परिहार, विक्की जैन, करण गोस्वामी, राहुल सिवारे, राहुल बारंगे, जीतू बोरीबार जीतेश दवांडे, बलराम चढ़ोकार ने बताया जनप्रतिनिधियों से खेल मैदान में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की l रात्रिकालीन स्पर्धा कराने के लिए पर्याप्त लाइट लगाने के लिए कहा जिस पर नपा अध्यक्ष ने मैदान पर पर्याप्त विद्युत रोशनी की व्यवस्था कराने कि घोषणा की l सभी ने नपा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया l पुष्पा फिल्म के हीरो की एक्टिंग और डायलाग की कापी करने वाले अजीत मोहिते मैदान पर आकर्षण का केंद्र बने रहे।