Betul की कीर्ति देशमुख ने हॉकी में जीता सिल्वर मेडल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar :- इंडिया टीम की जूनियर हॉकी खिलाड़ी व गोल कीपर कीर्ति देशमुख ने ऑल इंडिया इंटर एनसीआई- नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चैंपियनशिप-2024 में सिल्वर मैडल हासिल िकया। चैंपियनशिप बेंगलूरु में 14 से 24 जून तक हुई थी। इस दौरान दिल्ली टीम ने 8 मैच खेले। इसमें एक मैच ड्रा रहा। जबकि सभी मैच टीम ने जीते।

यह भी पढ़िए : Betul Crime News : पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस..गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें पूरी खबर

फाइनल मैच में टीम के खिलाड़ी समय पर गोल नहीं कर सके। इस कारण टीम उपविजेता रही। इन मैचों में गोल कीपर कीर्ति देशमुख के अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें सिल्वर मैडल देकर सम्मानित िकया। उल्लेखनीय है कि बैतूल की कीर्ति देशमुख 2021 से नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस दिल्ली में रहकर हॉकी की तैयारी कर रही हैं। भविष्य में इंटर नेशनल प्लेयर्स की कतार में शामिल होंगी और वे इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगी। इसकी जमकर तैयारी चल रही है।

Leave a Comment