Betul Latest News: 24 घंटे पहले बनी सड़क टूटने लगी पार्षद बोले- घटिया काम किया ठेकेदार ने

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Latest News: मुलताई के नेहरू वार्ड में अमरावती रोड पर 24 घंटे पहले एक सड़क की मरम्मत कर उसका रैंप बनाया गया था। लेकिन गुरुवार सुबह तक ही सड़क टूटने लगी है। ऐसे में सड़क तोड़कर दूसरी बनाई जा रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पार्षद रितेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घटिया काम को लेकर आपत्ति जताई। नगर पालिका उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि ठेकेदार ने वाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया था, उसे निर्देश दिए गए कि बिना वाइब्रेटर के मरम्मत का काम ना किया जाए।

Mandi Bhav – देखे आज का betul मंडी भाव 3 अक्टूबर

ठेकेदार की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश

दरअसल, वार्ड के पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने बताया कि सड़क को तोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं। सड़क एक ओर से लगातार टूट रही है और गिट्टिया बाहर निकल रही है। ऐसे में लोग ठेकेदार की लापरवाही से आक्रोश में है। लोगों का कहना है कि साल भर बाद सड़कों की मरम्मत हो रही है, उसके बावजूद भी काम ढंग से नहीं करवाया जा रहा है। ऐसे में ऐसे ठेकेदारों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

Mandi Bhav – देखे आज का betul मंडी भाव 3 अक्टूबर

Leave a Comment