विकास खंड के सामाजिक चेतना केन्द्रों पर असाक्षरों का हुआ मूल्यांकन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

डीपीसी ने किया रामजीढाना के सामाजिक चेतना केंद्र का निरीक्षण

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत पंजीकृत असाक्षरों की मुलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता का मूल्यांकन रविवार को विकासखंड के 192 सामाजिक चेतना केन्द्रों पर विकासखंड के 7700 पंजीकृत असाक्षरों के लिए आयोजित किया गया l विकासखंड एकेडमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे ने बताया कि भारत सरकार ने सभी के लिए शिक्षा के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए अप्रैल 2022 में न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोगाम (NILP) नामक एक केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की है इसे समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ उल्लास(ULLAS) के रूप में जाना जाता है .इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वयस्कों को सशक्त बनाना है जिन्हें स्वयं शिक्षित होने का अवसर नहीं मिला है . विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता संजय सूर्यवंशी द्वारा बताया कि रविवार को शाम 5:00 बजे तक 7200 असाक्षरों ने मूल्यांकन में भाग लिया l परीक्षा में बैठने वाले असाक्षरों का प्रतिशत 93% रहा. डीपीसी जितेंद्र कुमार भनारिया द्वारा रामजीढाना के सामाजिक चेतना केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया ,निरीक्षण में रामजी ढाना स्कूल की शिक्षिका कमला दवंडे के कार्यों की सरहाना की. निरीक्षण के दौरान उनके साथ एपीसी वासुदेव धोटे, कुसलेश धाडसे, बीआरसी बलदेव उईके, बीएसी श्रीराम भुस्कुटे, विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता संजय सूर्यवंशी ,संकुल सह समन्वयक सुनील जायसवाल, शाकीर सिद्दीकी उपस्थित थे l

Read Also : Betul Ki Khabar – दहेज के कारण आज फिर एक पिता ने खोई अपनी बेटी, लव यू पापा ये आखरी संदेश…

Leave a Comment