25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने को लेकर भाजपा सावलमेंढ़ा मंडल की बैठक का किया आयोजन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Local News (आशुतोष त्रिवेदी) :- कोथलकुण्ड। 23 दिसंबर सोमवार को कोथलकुण्ड में भाजपा मंडल सावलमेंढ़ा की कामकाजी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाना है जिसको लेकर भाजपा मंडल की बैठक में मंडल प्रभारी श्री भास्कर मगरदे, पूर्व मंडल अध्यक्ष नत्थूराव देशमुख, सावलमेंढ़ा मंडल अध्यक्ष संजू चिल्हाटे , कैलाश शिवहरे, जनपद अध्यक्ष संजू धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष पवन परते, जनपद सदस्य भीमराव कासदेकर,बालाजी मावस्कर, नवल वाघमारे, नेक कुमार सावरकर, सायबु पांसे, प्रहलाद देशमुख, पिंटू राठौर, सुभाष गावंडे, संजय बाजपाई,रामदीन राठौर,आशुतोष त्रिवेदी, प्रणय बाजपेई,अंकुर देशमुख, देवेश राठौर,मनोज पाटणकर,सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल की बैठक में हिस्सा लिया जिसमें 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन दिवस मनाया जा रहा है l

Read Also – Betul Samachar : पार्क निर्माण में बेस बनाने के लिए डाली जा रही काली मिट्टी

सावलमेंढ़ा मंडल के सभी प्रत्येक बूथ स्तर और शक्ति केन्द्रों पर सुशासन दिवस मनाया जाए इसको लेकर संगठन पदाधिकारी की बैठक ली है उनके द्वारा कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाए वीर बाल दिवस कार्यक्रम का भी इस अवसर पर आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों का भी स्वागत किया जाना है। इस अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र के सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment