आठनेर के ग्राम मांडवी में ग्राम उत्सव में प्रतिवर्ष अनुसार अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News :- ग्राम मांडवी में प्रतिवर्ष अनुसार अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्री धनाराम जी महाराज जाम सांवली वाले के सानिध्य में दिनांक 9/1/2025 से प्रारंभ हूई जो 19/01/2025 को हवन प्रसादी के बाद समापन किया जाएगा। प्रतिदिन हनुमान चालीसा में आसपास के ग्राम के लोग उपस्थित होते हैं हनुमान चालीसा के प्रारंभिक दिवस में कलश यात्रा के साथ समस्त ग्राम के मंदिर में पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई इसमें ग्राम के सभी वर्ग के लोग उपस्थित होकर समरसता का भाव जागरण कर हनुमान दादा के प्रति आस्था को निरंतरता बनाए रखते हैं, अखंड हनुमान चालीसा पाठ विगत वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में धनाराम जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ में आसपास की ग्राम की भजन मंडलीउपस्थित होकर भजन की प्रस्तुति देते हैं।

Read Also – Betul Breaking News : झूले से गिरा 3 महीने का मासूम, 12 घंटे इलाज के बाद हुई मौत

अखंड हनुमान चालिसा पाठ के आयोजन के पूर्व ग्राम को ग्राम उत्सव की तरह मनाने के लिए संकल्पित होकर सभी सर्व समाज के लोग अपने घरों में दीप जलाकर, आंगन में रंगोली डालकर इस कार्यक्रम के लिए ग्राम को सजाते हैं। ग्राम उत्सव की तरह धूमधाम से हनुमान दादा के इस अखंड हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्साहित रहते हैं।
ग्राम की इस आयोजन में जिले के विभिन्न ग्रामों से श्रद्धालु बंधु आते हैं और मंत्र मुक्त होकर हनुमान चालीसा पाठ का आनंद लेते हैं।

Leave a Comment