Betul Local News / शाहपुर :- नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले में शाहपुर क्षेत्र में स्थित कुण्डी टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि पहले इस नेशनल हाईवे का काम पूरा किया जाएं और उसके बाद यह टोल प्लाजा शुरू किया जाएं। उन्होंने टोल प्लाजा जल्द प्रारंभ होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने इस हाईवे के निर्माण कार्य की धीमी गति एवं गुणवत्ता पर भी नाराजगी जताई है। इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री को भी पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को महाराष्ट्र से कनेक्टिविटी देने में बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे क्रमांक-46 मुख्य भूमिका निभाता है। इस पूरे हाईवे की लंबाई 179 किलोमीटर है। इस हाईवे के इटारसी-भोपाल सेक्शन का काम पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन वहां भी अभी बुदनी घाट पर काम चल ही रहा है। इसके अलावा बैतूल जिले के बरेठा घाट पर तो अभी काम शुरू भी नहीं हो पाया है। यहां की खस्ताहाल सड़क के चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके अलावा भी बैतूल-इटारसी सेक्शन पर कई जगह काम चालू हैं। उन्होंने मांग की है कि जब तक हाईवे का काम पूर्ण नहीं हो जाता तब तक ग्राम कुंडी में स्थित टोल प्लाजा का संचालन नहीं किया जाए।
BETUL NEWS : गांव में गली गल्ला खरीदारी करने गए व्यापारी के साथ मारपीट
व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
व्यापारियों द्वारा भी मंगलवार को तहसीलदार सुनैना ब्रह्ममे को ज्ञापन सोपकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। व्यापारियों ने बताया कि जब तक हाईवे का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक टोल प्लाजा चालू नहीं किया जाए। उन्होंने बताया कि बरेठा घाट पर आए दिन दुर्घटना होती है हाईवे का काम बड़ी धीमी गति से चल रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की है जब तक हाईवे का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक टोल प्लाजा चालू नहीं किया जाए।