Betul Local News/मुलताई (सलमान शाह) :- गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा आगामी 26 मार्च को आयोजित प्रज्ञा पुराण एवं महायज्ञ की रूपरेखा बनाने के लिए मंगलवार बाजार स्थित शिव मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में गायत्री परिवार के सदस्यों सहित गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज की। गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर, रामदास देशमुख, रामदास गढ़ेकर, रेखा पंवार, संजू बरोदे, इंदिरा साहू आदि ने बताया कि प्रज्ञा पुराण एवं महायज्ञ के लिए अलग अलग समितियां बनाई जाएगी जिनके माध्यम से आयोजन सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होगा। उन्होने बताया कि लंबे समय बाद नगर में प्रज्ञा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोग बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।
Betul Local News : प्रज्ञा पुराण आयोजन के लिए गायत्री परिवार की बैठक
Published on:
