BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नगर के समस्त कांट्रेक्टरों ने शनिवार को बैठक सम्पन्न कर यूनियन का गठन किया, जिसमे सभी ठेकेदारों ने सहमति जताई, यूनियन ने कांट्रेक्टर यूनियन का अध्यक्ष वासुदेव मालवीया, उपाध्यक्ष महादेव धोते , सचिव संतोष मालवीया को चुना गया ,यूनियन ने बताया कि बैठक कर एक जुट होने का मुख्य कारण यह बताया कि कुछ लोगों एवं विभाग द्वारा हम ठेकेदारों को ठेका देकर निर्माण पूरा करवाने के बाद भी भुगतान के लिए परेशान किया जाना एवं कांट्रेक्टरों को आने वाली अन्य समस्याओं का समाधान निकालने के लिए यूनियन का निर्माण किया गया , जिसके लिए बैठक रखी गई थी, जिसके बताया जा रहा की बैठक में उपस्थित सभी ठेकेदारों ने अपनी अपनी समस्या यूनियन के सामने रखी , और इस सामने आई समस्याओं को किस प्रकार से समाधान निकाला जाए उसके लिए भी सहमति बनाई गई, बैठक में मुख्य रूप से रजिस्टर्ड ठेकेदार राज धाड़से , शुभम मालवीया , बाबा खान , यश ठाकुर , राज बरडे, उपस्थित रहे, साथ ही मननी धोते, गोकुल घाणेकर, नागपुरे, मनोज चढ़ोकार, अनिल चढ़ोकार, राजू विश्वकर्मा , सुरेश सोनारे, रोशन लांडे , संतोष धोड़की , सुनील चढ़ोकार, बलराम मालवीया , दिनेश सोनारे, पंकज अमरूते, किशोर ढोलकर , गोलू बारस्कर , नीलेश धोते उपस्थित रहे।
BETUL NEWS TODAY: मोहदा के जंगल में आग से लाखों का नुकसान, दोषियों पर होगी कार्रवाई