Betul Local News: महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

जैन मंदिर में हुए अनेक कार्यक्रम

Betul Local News/ सलमान शाह मुलताई- महावीर जयंती के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण अंचल में शोभायात्रा निकाली गई l जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2063 जन्म कल्याण के अवसर पर स्थानीय श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री वासुदेव स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर में जैन समाज द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं सुबह 8:30 बजे शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पर नवनिर्मित जैन कीर्ति स्तंभ पहुंची l वहां से पुनः प्रमुख मार्ग से होती हुई मंदिर पहुंची तत्पश्चात अन्य धार्मिक आयोजन मंदिर में किए गए l

CRIME NEWS: जुआ खेलते पुलिस ने 5 को पकड़ा, 1 फरार

इधर बिरुल बाजार जैन समाज द्वारा भगवान महावीर के जन्म उत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई गांव के प्रमुख रास्तों से भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए निकली l दिवाकर जैन रत्नाकर जैन रमेश जैन ने बताया शोभायात्रा के बाद मंदिर में नवकार मंत्र का पाठ किया गया नवकार महामंत्र जैन धर्म का सबसे पवित्र मंत्र है यह आत्मा की शुद्ध मन की शांति और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग है मंत्र में किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि उनके गुणों को नमस्कार किया जाता है l इंदौर में होने जा रहे जैन महाकुंभ में सभी को आने का निमंत्रण भी दिया l

Leave a Comment