- वर्षों पुरानी पुलिया से हो रही लगातार दुर्घटना
- चौड़े मार्ग पर संकरी पुलिया से हो रही दुर्घटनाएं
BETUL NEWS / मुलताई :- नगर के मुख्य मार्ग पर बैतूल की ओर संकरी पुलिया के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। जागरूक नागरिकों द्वारा पुलिया चौड़ीकरण की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिया वर्षों पुरानी होने के कारण दो वाहनों की क्रासिंग में भी समस्या आ रही है। वहीं रोड चौड़ा है लेकिन पुलिया संकरी होने के कारण भी लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पुलिया का चौड़ीकरण होने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। उक्त क्षेत्र के रहवासी अनिवाश देशमुख ने बताया कि पुलिया पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है। विगत कुछ समय पूर्व ही क्रासिंग के दौरान दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। उन्होने बताया कि कई बार मार्ग का चौड़ीकरण तो किया जा चुका है लेकिन पुलिया अभी भी वर्षों पुरानी संकरी ही है।
BETUL NEWS : 4 घंटे की मशक्कत के बाद हरदौली पाईप लाईन में फंसे पत्थर एवं कपड़े निकाले
तपन सहित मार्ग के दोनों ओर स्थित दुकानों के दुकानदारों ने बताया कि पूर्व में कई बाईक सवार रात में पुलिया से नीचे गिर चुके हैं। रात में बड़े वाहन जब पुलिया से गुजरते हैं तो संकरी पुलिया नजर नही आती जिससे दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पूरे मामले को लेकर विगत दिनों मुलताई पहुंचे कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी को भी नागरिकों द्वारा पुलिया की समस्या से अवगत कराया गया। इधर बताया जा रहा है कि परमंडल से कामथ तक मार्ग का भविष्य में चौड़ीकरण किया जाना है लेकिन उसमें पुलिया निर्माण शामिल नही है। नागरिकों द्वारा पहले पुलिया के चौड़ीकरण की मांग की है ताकि भविष्य में दुर्घटनाएं ना हो सके।