Betul News: सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों ने किया भगवान शिव रुद्राभिषेक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों ने रुद्राभिषेक कर ओम नम: शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र के जाप किएभगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय माह श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। शिव भक्तों ने व्रत रखकर रुद्राभिषेक किया, वहीं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव मंदिरों में गाय का कच्चा दूध, घी, शहद, दही और गंगाजल भी चढ़ाया गया। बेलपत्र और धतूरे से भी भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास किया गया। तीसरे सोमवार को भगवान परशुराम चौक शिव मंदिर, कोठी बाजार शिव मंदिर, बडोरा गुफा मंदिर, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर सदर, बाबा मुठियादेव शिव मंदिर गेंदा चौक, पंचमुखी शिव मंदिर सदर में शिव भक्तों की भीड़ रही। कोठी बाजार के प्राचीन शिव मंदिर में भी भक्तों ने भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। मंदिरों में दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल, धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा की गई। भक्तों ने घरों में मिट्टी के शिवलिंग बनाकर भोलेनाथ की पूजा की। अब चौथा सोमवार 12 अगस्त को और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ेगा।

यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar – महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

मावा, काजू-बादाम और पिस्ता के पेस्ट से किया विशेष शृंगार: शिव भक्तों ने घर पर भी मिट्टी के शिवलिंग बनाए। कोतवाली चौक महाकाल मंदिर में शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया। शिव भक्त और कलाकार सुनील प्रजापति ने मावा, काजू-बादाम और पिस्ता के पेस्ट से शिवलिंग का शृंगार किया। इसके साथ ही भक्तों ने घर पर ही मिट्टी के शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया।

Leave a Comment