Betul News: टिगरिया में वेल मेटल क्राफ्ट्स के लाभार्थियों को टूल-किट बाटे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: बैतूल जिले के शिल्प ग्राम टिगरिया में बेल मेटल शिल्प के हितग्राहियों को टूल किट वितरित किए गए। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से वर्ष 2022-2023 में बेल मेटल शिल्प कार्यशाला आयोजित की गई। वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विकास प्राधिकरण के एक अन्य कार्यक्रम ‘टूल्स’ के तहत हितग्राहियों को शत-प्रतिशत अनुदान (प्रति कारीगर अधिकतम 10 हजार रुपए) पर टूल किट वितरित किए गए। टूल किट पाकर लाभार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के नागपुर कार्यालय के लोग भी मौजूद थे। इस दौरान राज्य स्तरीय सम्मानित शिल्पी बलदेव वाघमारे सहित अन्य कारीगर बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान डिजाइन इंस्टीट्यूट अहमदाबाद के 34 विद्यार्थी और संकाय प्रतिनिधि तथा टिगरिया गांव का समुदाय मौजूद था। वाघमारे ने कहा कि टूल सेट मिलने से सभी को धातु की मूर्तियां बनाने में मदद मिलेगी।

Read Also : Betul Samachar – कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर, किसान परेशान

Leave a Comment