Betul News / चिचोली :- संसद के शीतकालीन सत्र में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए कथित बयान के विरोध में सोमवार को शहर कांग्रेश कमेटी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे संविधान में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई कि गृहमंत्री को उनके पद से तत्काल हटाया जाए और देश से माफी मांगी जाए। इस दौरान कांग्रेशीयो विरोध करते हुए नारेबाजी की
महिला काग्रेश की जिला अध्यक्ष पुष्पा पेन्द्राम ने कहा की डॉ. अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाह को सदन और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने डॉ. अंबेडकर को दलित, शोषित और वंचित वर्गों का प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनका अपमान करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आहत करता है।
Read Also : विधायक गंगा उईके ने किया 50 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
मांगों पर जोर:
शहर काग्रेश कमेटी अध्यक्ष विजय आर्य ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने अपने बयान से संविधान निर्माता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को तुरंत पद से इस्तीफा देना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पुष्पा पेंद्राम, विजय आर्य ,कमल सेठ , डॉ कमलेश सोनी ,संतोष पटेल , राहुल पटेल राज़कुमार सोनी , रमेश मालवीय ,सुधीर जायसवाल ,पार्षद रोहित आर्य, इंद्राबाई करछले. ,शोभू पंडोले ,रुपेश आर्य ,सैम आर्य ,सोनू जायसवाल हर्ष भुसारी चचल आर्य नोमेश इवने ,सुभाष करछ्ले ,कालूराम पंडाग्रे ,इदरीश खान ,शाकील खान , राजेश साहू ,राजा आर्य
सहित अन्यलोग मौजुद रहे शामिल रहे।