Betul News: बैतूल गंज पुलिस ने 7 माह से फरार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने निर्माणाधीन मकान से हजारों रुपए की सेटिंग प्लेटें चुरा ली थी। टीआई अरविंद कुमार ने बताया कि 1 मई को गंज क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप साहू पुत्र शंकर लाल साहू (47) ने शिकायत की थी कि उसके निर्माणाधीन मकान से लोहे की प्लेटें चोरी हो गई हैं। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया तो इस मामले में राधेश्याम पुत्र प्रहलाद मोची निवासी ओझा धान, कांता पुत्र बसंत आहके (19) निवासी ओझा धान, गौतम परते पुत्र गोलू परते (24) को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में फरार चल रहे मनोज धुर्वे पुत्र रेवाराम धुर्वे (27) निवासी अचलपुर नाका परतेवाड़ा को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी राधेश्याम ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी कांता आहके, गौतम परते और मनोज धुर्वे के साथ मिलकर चोरी की थी। आरोपियों के पास से हजारों रुपए कीमत का चोरी का सामान बरामद किया गया।
Read Also – Crime News : आमला पुलिस ने चेकिंग दौरान जब्त की अवैध शराब