BETUL NEWS/घोड़ाडोंगरी – मकर संक्रांति के त्यौहार के साथ ही 2025 के त्यौहार की शुरुआत हो गई है इस महीने में सुहागिन महिलाएं हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम करती है यह कार्यक्रम पूरे महीने चलता है।ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने आज बुधवार दोपहर को घोड़ाडोंगरी के गुरुगोबिंद सिंघ वार्ड में स्थित प्रसिद्ध श्री सत्यनारायण मंदिर में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम की शुरुआत मन्दिर में विराजमान भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा अर्चना कर की।
Breaking News : नव विवाहिता का पेड़ पर लटका मिला शव, परिजनों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप
ब्राह्मण समाज की महिलाओं का कहना है कि त्योहारों को मनाना हमारी विशिष्ट पहचान है जो सामाजिक एकजुटता को मजबूत करती है कार्यक्रम के अनुसार महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार भेंट किए। साथ ही आपस में अंताक्षरी और अन्य खेल भी खेले गए। इस सामरोह में ब्राह्मण समाज की उर्मिला तिवारी, खुशबू पाठक, दीप्ति शर्मा संध्या, पाराशर ज्योति शर्मा, चेतना पांडे ,कुसुम पांडे ,बेबी शर्मा साथ समाज की सभी शामिल हुई l