SDM ने कहा एक साथ होगी पक्के अतिक्रमण पर कार्यवाही

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

प्रचलित प्रकरणों के निराकरण होते ही अतिक्रमण हटाना तय

नाले पर हुआ पक्का अतिक्रमण हटाया जाएगा

Betul News / मुलताई :- नगर में स्टेशन रोड पर ताप्ती सरोवर को जलापूर्ति करने वाले नाले पर पक्के अतिक्रमण को नही हटाने की खबर के प्रकाशन पर एसडीएम अनिता पटेल ने कहा है कि एक साथ पक्का अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होने कहा कि कुछ और भी पक्के अतिक्रमण के प्रकरण हैं जिनका निराकरण होते ही प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण का हटाना तय है। बताया जा रहा है कि स्टेशन मार्ग पर वर्षों से नाले पर पक्का अतिक्रमण काबिज है तथा अन्य निर्माण कार्यों से नाला पूरी तरह नाली में तब्दिल हो चुका है। ऐसी स्थिति में बारिश से आने वाला पानी ताप्ती सरोवर में पर्याप्त मात्रा में नही पहुंच पाता तथा नाला चोक होने से आसपास के रहवासी एरिया में इससे लोग प्रभावित होते हैं। पूरे मामले में कई वर्षे पूर्व ही नाले पर से पक्का अतिक्रमण हटाने के तहसीलदार द्वारा 10 अतिक्रमण कारियों के खिलाफ बेदखली के आदेश पारित कर दिए गए थे लेकिन आदेश पर क्रियान्वयन नही होने से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका जिससे अतिक्रमण की स्थिति बद से बदतर हो गई है। आसपास के रहवासियों ने बताया कि नाला दो तरफ से ताप्ती सरोवर को जलापूर्ति करता था लेकिन नाले पर कच्चा तथा पक्का अतिक्रमण एक साथ होने से एक तरफ का नाला ही बंद हो चुका है तथा दूसरे नाले पर बेजा अतिक्रमण होने से पानी जिस रफ्तार से ताप्ती कीओर जाना चाहिए वह नही पहुंचता।

BETUL NEWS : नगर में मुख्य मार्ग पर सुबह लगा रहा लंबा जाम

जैन कोल्ड्रिंक मार्ग की दोनों ओर नालियों पर हुआ पक्का आतिक्रमण

स्टेशन रोड के साथ ही नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग गांधी चौके से फव्वारा चौक पर दोनों ओर की नालियों पर पक्का अतिक्रमण होने से पूरा मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आकर संकरा हो गया है। दुकानदारों द्वारा नाली पर पक्का अतिक्रमण करने के बावजूद बोर्ड एवं अन्य सामान बाहर रखा जा रहा है जिससे कई बार दो पहिया वाहनों को भी गुजरने में मुश्किल होता है। आवागमन करने वाले लोगों ने बताया कि यदि कोई छोटा चार पहिया वाहन भी उक्त मार्ग से गुजरता है तो लंबा जाम लग जाता है तथा दो चार पहिया वाहन तो उक्त मार्ग से क्रासिंग भी नही कर सकते। पूर्व में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कारियों को पका अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा कोल्ड्रिंक मार्ग से पक्का अतिक्रमण हटाना आवश्यक है।

Leave a Comment