BETUL NEWS TODAY : पहले हाईवे का काम पूरा करो, फिर टोल पर वसूली करो…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS TODAY : भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शाहपुर क्षेत्र में स्थित कुंडी टोल प्लाजा को लेकर विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने टो टूक कह दिया है कि पहले इस नेशनल हाईवे का काम पूरा किया जाएं और उसके बाद यह टोल प्लाजा शुरू किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने इस हाईवे के निर्माण कार्य की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई है। मामले को लेकर उन्होंने प्रभारी मंत्री को भी पत्र लिखा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को महाराष्ट्र से कनेक्टिविटी देने में बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे क्रमांक-46 मुख्य भूमिका निभाता है। BETUL NEWS TODAY इस पूरे हाईवे की लंबाई 179 किमी है। इस हाईवे के इटारसी-भोपाल सेक्शन का काम पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन वहां भी अभी बुदनी घाट पर काम चल ही रहा है। इसके अलावा बैतूल जिले के बरेठा घाट पर तो अभी काम शुरू भी नहीं हो पाया है। यहां की खस्ताहाल सड़क के चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।

इसके अलावा भी बैतूल-इटारसी सेक्शन पर कई जगह काम चालू हैं। नेशनल हाईवे पर काम अभी भले ही पूरी तरह कंपलीट नहीं हुआ है, लेकिन इस पर टोल वसूली की तैयारी हो चुकी है। शाहपुर क्षेत्र में कुंडी गांव के पास टोल प्लाजा बन कर तैयार हो चुका है। यहां कभी भी टोल टैक्स की वसूली शुरू हो सकती है। इसे देखते हुए अब घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने मोर्चा खोल दिया है। मामले को लेकर विधायक उईके ने जिले के प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि बैतूल-भोपाल फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य निर्माता कंपनी की लचर कार्य पद्धति के कारण अभी तक अधूरा है। इसके अलावा कार्य में गुणवत्ता भी नजर नहीं आ रही है। इस बारे में मेरे द्वारा पूर्व में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है, परंतु अधिकारियों द्वारा इस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है l

Betul News Today : पुलिस चौकी एवं नगर परिषद को व्यापारी संघ ने सोपा ज्ञापन

उन्होंने पत्र में आगे कहा है कि फोरलेन का कार्य अपूर्ण होने की स्थिति में यदि कुण्डी के पास स्थित टोल प्लाजा का संचालन प्रारंभ किया जाता है तो यह आम जनता के हितों एवं अधिकारों को दृष्टिगत रखते हुए उचित नहीं होगा। इसलिए जब तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण न हो, तब तक कुण्डी टोल प्लाजा का संचालन प्रारंभ नहीं किया जाएं। विधायक के मोर्चा खोलने पर अब उम्मीद जताई जा रही है कि हाल-फिलहाल यह टोल प्लाजा शुरू नहीं होगा। बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर पहले से ही 2 टोल प्लाजा हैं। इनमें से पहला टोल प्लाजा नर्मदापुरम के बाद बगवाड़ा में पड़ता है। यहां पर जाते समय 115 और वापसी में 55 रुपये का टोल टैक्स लगता है। वहीं दूसरा टोल प्लाजा औबेदुल्लागंज के पास बिशनखेड़ा पर है। यहां पर जाते समय 40 रुपये और वापसी में 20 रुपये का टोल लगता है। इस तरह कार से भोपाल जाने और आने में कुल 230 रुपये का टोल टैक्स लग जाता है। कुंडी टोल प्लाजा भी चालू होने पर टोल खर्च और बढ़ जाएगा।

Leave a Comment