BETUL NEWS : उप जेल में बंदियों को देते हैं सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

गायत्री परिवार ने किया जेल प्रहरी का सम्मान

BETUL NEWS / मुलताई :- गायत्री परिवार मुलताई द्वारा जेल प्रहरी रितेश सिंह को सम्मानित किया गया l गायत्री परिवार के रामदास देशमुख ने बताया की जेल प्रहरी रितेश सिंह द्वारा जेल में बंदियों को सदमार्ग पर चलने ,बुराइयों को छोड़ने अच्छाइयों को ग्रहण कर अच्छे नागरिक बनकर जीवन यापन करने की प्रेरणा दी जाती है l उपजेल में बंदियों को निरंतर पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित साहित्य,अखंड ज्योति, युग निर्माण पत्रिका का स्वाध्याय करने हेतु निरंतर प्रेरित किया जा रहा है,जेल में सद्भावना का वातावरण बना रहे, बंदियों में बुराइयों को त्याग कर सद्भावना जागृत हो, इसके लिए जेल प्रहरी रितेश सिंह के द्वारा जेल परिसर में जेलर की सहमति से समय,समय पर पंच कुंडिय गायत्री महायज्ञ भी गायत्री परिवार के द्वारा संपन्न कराए जाते है l

BETUL NEWS TODAY : विद्यार्थियों ने दी पौराणिक और आधुनिक सभ्यता को दर्शाने वाली शानदार प्रस्तुति

इनके द्वारा जेल में बंदियों को यज्ञ करने का अवसर मिलता है l रितेश सिंह जेल प्रहरी के इस प्रयास से अभीभूत होकर पत्रकार,अक्षय सोनी, नवीन ओमकार,चिंटू खन्ना सलमान शाह एवं गायत्री परिवार के, छिंदवाड़ा उपजोंन समन्वयक दिनेश देशमुख,मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर, संपत राव घोटे,टी के चौधरी, नारायण देशमुख,रामदास देशमुख ,संजू बरोदे,अनिल परिहार,श्यामराव बारस्कर,घनश्याम साहू,गणेश साहू, अमृतलाल बारंगे एवं समस्त गायत्री परिवार के सदस्यो द्वारा जेल प्रहरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment