श्रीबाथरी साहू समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष बने राम प्रसाद लहरपुरे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आठनेर। रविवार 6 अप्रैल को श्रीराम मंदिर मंगल भवन में श्री बाथरी साहू समाज अध्यक्ष बनाने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की गई जिसमें सेक्टर अध्यक्ष के समर्थन से रामप्रसाद लहरपुरे को तहसील श्री बाथरी साहू समाज ट्रस्ट का अध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया है।। मिडिया प्रभारी विनोद पिपरोले, द्वारा बताया कि श्री रामनवमी पर्व पर समाज ट्रस्ट का चुनाव प्रक्रिया की गई जिसमें 52 गांव के समाज के प्रतिनिधित्व शामिल हुए थे। वलनी निवासी रामप्रसाद लहरपुरे ट्रस्ट का अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। समाज की अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को समाज की रीति नीति और धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम से जोड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे। श्री बाथरी साहू समाज की कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्ष, बनाए गए हैं। नंप के उपाध्यक्ष विनय जितपूरे को उपाध्यक्ष, जसवंत लोखंडे,राजु लहरपुरे,प्रमुदयाल भरतपूरे, शामिल हैं। संरक्षक मंडल में बंशीलाल लहरपुरे, प्रहलाद पटेल लोखंडे, शिवदयाल आजाद, शिवशंकर लहरपुरे, सुखदेव जितपूरे, शंकर लहरपुरे शामिल हैं।

रामनवमी पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन: कोथलकुण्ड में भजनों की दी प्रस्तुति, राममय हुए भक्त

सचिव कृष्णा लहरपुरे, सहसचिव सोनू बसंतपुरे, कोषाध्यक्ष राजेश जितपुरे, डाक्टर जुगल किशोर लहरपुरे को सहसचिव बनाया गया है। सलाहकार मंडल में शंकर बंसतपुरे, जगदीश लहरपुरे, शिवचरण आजाद, सुरेश बंसतपुरे, पूरनलाल उयपूरे, किशोर जितपूरे, मिडिया प्रभारी विनोद पिपरोले, दिनेश आजाद को बनाया गया है। श्री बाथरी साहू समाज के ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद नए कार्यकाल की शुरुआत भी हुई है सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को उनके नियुक्ति पक्ष कार्यकाल की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Comment