BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही श्री 108 विभव सागर महाराज जी ने भैसदेही क्षेत्र मे रुककर जो पंच कल्याणक का कार्यक्रम करवाया उससे उन्हे यह महसूस हुआ की यह क्षेत्र अदभुत चमत्कारीक क्षेत्र है। यहां के जैन मंदिर मे जो कोई आकर भगवान आदिनाथ के दर्शन करेगा उनकी सर्व मनोकामना पूर्ण होंगी। इस क्षेत्र मे कभी कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आएगी किसी प्रकार की कोई महामारी नहीं आएगी और किसी चीज की कभी कोई कमी नही होगी।इसी कारण विभव सागर महाराज ने श्री 108 पाशर्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को अतिशय क्षेत्र घोषित किया। यह भैसदेही वासियो के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है जैन समाज के साथ साथ पुरे नगर वासी उत्साहित है। यह उपलब्धि बड़े सौभाग्य से प्राप्त होती है। गुदगांव चौपाटी पर भव्य प्रवेश द्वार बनाया जायेगा भैंसदेही गुदगांव चौपाटी पर भव्य प्रवेश द्वार बनाया जायेगा।
Betul Ki Khabar: ओमजय गायकवाड़ को मिली पीएचडी उपाधि
जिस पर लिखा जायेगा श्री 1008 पाशर्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र भैंसदेही जो की वहा से मुक़्तागिरी के लिये गुजरने वाले श्रद्धांलुओं का प्रवेश द्वार देखकर भैंसदेही जैन मंदिर मे दर्शन हेतु आगमन होगा। श्रद्धांलु इस जैन मंदिर के तीनो तलो के एवं 13 वेदियों के जिनालय के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। तथा मंदिर की कारीगरी अदभुत नमूना देखने का अवसर मिलेगा। तथा इस क्षेत्र को जानने का मौका मिलेगा।