साप्ताहिक बाजार के दिन बिजली कटौती से व्यवसायियों में नाराज़गी
BETUL NEWS/चिचोली :- आसमान से सूरज की तपन के कारण बरस रही तेज गर्मी के पसीने से तरबतर आमजनों के लिए मंगलवार का दिन बेहद मुश्किल भरा रहा इस दिन बिजली विभाग द्वारा मैन्टेनेन्श के नाम पर सुबह 9 बजे से शाम साढ़े छै:बजे तक तकरीबन 10 घंटे बिजली पूरी तरह से बंद रखने से लोगों कों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।बिजली विभाग द्वारा तहसील अंतर्गत नगर चिचोली मुख्यालय के अलावा तकरीबन आधा सैकड़ा गांवों में लगातार आठ घंटे तक बिजली गुल रखने से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।विकास खंड चिचोली,भीमपुर के संपूर्ण क्षेत्र के अलावा शाहपुर एवं बैतूल के अधिकांश गांवों में सुचारू रूप से बिजली प्रदाय करने वाले चिचोली तहसील के ग्राम जोगली में स्थित 132 केव्ही विद्युत वितरण उपकेन्द्र में सुधार कार्य(मैन्टेनेन्श)के कारण बिजली बंद करना,बिजली विभाग द्वारा वाटसाफ के माध्यम से बताया गया,जबकि बिजली विभाग द्वारा इसकी सूचना कम से कम दो दिन पहले प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजनों को देना चाहिए था,लेकिन विभाग द्वारा अचानक से लम्बी बिजली कटौती किया जाना आमजनों के समझ नहीं आ रही है।
सबसे बढ़े बाजार के दिन 10 घंटे हुई बिजली कटौती से बिजली विभाग के प्रति आमजनों में रोष
तहसील मुख्यालय पर नगर चिचोली में मंगलवार को भरने वाला साप्ताहिक बाजार,संपूर्ण क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार हैं जिसमें बैतूल, भीमपुर,शाहपुर एवं चिचोली विकास खंड के अलावा बढ़ी दूर-दूर से यहां व्यवसाय करने दुकानदार तों आते हीं साथ हीं सैकड़ों की तादाद में आम और खाश लोग अपनी जरूरत की चीजें बाजार से खरीदने चिचोली के साप्ताहिक बाजार में मंगलवार को आते हैं,यैसे में बिजली विभाग द्वारा बाजार के दिन मंगलवार को सुबह से शाम तक की गई लम्बी बिजली की कटौती से बिजली विभाग के प्रति जहां एक ओर अपना व्यवसाय नहीं होने से व्यवसायियों में तों खाशी नाराजगी हैं हीं वहीं दुसरी ओर अपना काम नहीं हों सकने से बाजार करने आयें ग्रामीणो में भी आक्रोश व्याप्त है।कुल-मिलाकर चिचोली में कार्यरत बिजली विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बिजली कटौती किए जाने की आमजनों को पूर्व में बगैर सूचना दिए और बगैर कोई प्लान किये मैन्टेनेन्श के नाम पर की जा रही बिजली की लम्बी कटौती से आमजनों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे नगरवासियों के साथ हीं ग्रामीणजनो में भी बिजली विभाग के प्रति नाराजगी हैं।मंगलवार की सुबह 9 बजे से बंद हुई बिजली बमुश्किल शाम साढ़े छै:बजे आई थी कुल-मिलाकर संपूर्ण क्षेत्र में 10 घंटे बिजली पूरी तरह से बंद रहीं थी।