भैंसदेही (मनीष राठौर) :- अतिथि शिक्षक संघ ने विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमितीकरण की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर की उपस्थिति में ध्यान आकर्षण रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुँचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर उन्हें नियमित करने का वचन दिया गया था, घोषणा हुए दो वर्ष हो चुके हैं परंतु अभी तक अतिथि शिक्षकों की परीक्षा का आयोजन नही किया गया।
अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष संदीप नखाते /उपाध्यक्ष प्रतिभा देशमुख ने कहा कि मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक लगभग 15 वर्षों से कार्य रहे हैं लेकिन इस ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार से अनुरोध है कि हमारी मांगों शीघ्र पूरा किया जाए।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा कि कई वर्षों से अथिति शिक्षकगण सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें स्थाई नियुक्ति नहीं दी गई,समय-समय पर सरकार के सामने वह अपनी मांगे रखते आए हैं,लेकिन हर बार उन्हें किसी न किसी कारण से निराशा ही हाथ लगी हैं। सरकार जल्द से जल्द अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करें।
सहकारी समिति के पुनर्गठन की मांग, अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर,अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष संदीप नखाते,उपाध्यक्ष प्रतिभा देशमुख,कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश महाले,पार्षद महेश थोटेकर,माधवी देशमुख,अनीशा मालवीय,अविष्कार इंचुलकर,राकेश नावँगे, सौरभ धोटे,तारकेश पाल,प्रवीण धोटे,रामदास बिसोने,अमिताभ राठौर, कमलेश घोड़की,मनोज वडुकले,संदीप सर सहित बड़ी संख्या में अतिथी शिक्षक गण मौजूद थे।