Betul News: दादा जी की रथ खीचने श्रृद्वालुओ मे मची होड जगह जगह पुजा अर्चना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: खंडवा के धूनीवाले दादाजी के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले परिवार द्वारा विगत 72 वर्षो से पांढुर्णा से रथ खंडवा ले जाया जाता है। प्रति वर्ष होने वाले इस आयोजन में अभी तक तीन पीढ़ियां शामिल हो चुकी हैं तथा प्रतिवर्ष निरंतर रथ ले जाने का सिलसिला बना हुआ है। पांढुर्णा से रथ निकाला गया जो शनिवार चिचोली पहुंचा जहां दादाजी के भक्तों ने रथ का जोरदार स्वागत किया साथ ही रथ खींचकर पुण्य लाभ अर्जित किया। शनिवार शाम जैसे ही रथ ने चिचोली सीमा में प्रवेश किया श्रद्धालु रथ की आगवानी की इस दौरान रविवार को भीमआर्य के निवास पर आरती पूजन विश्राम किया


रविवार को भजलो दादा जी का नाम धुन पर गाजे बाजे के साथ दादाजी के रथ की यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई
नगर में निकली रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं युवा रथ खिचते नजर आए श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पूजा अर्चना की जिसके बाद मुख्य मार्ग रथ यात्रा का संचालन कर रहे दादाजी के परम भक्त मनोहर अरमरकर ने बताया पांढुर्णा से निकल रथ यात्रा विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए गुरूपूर्णिमा के पूर्व खंडवा पहुंचेगी जहां दादाजी के दर्शन एवं पूजन उपरांत निशान चढ़ाकर यात्रा का समापन किया जाएगा। यह रथ यात्रा तीन पीढियो से निकल जा रही है जिसमे एक माह का समय लगता है
दादा जी के परम भक्त भीम आर्य ने बताया कि दादाजी के रथ का लोगों में अगाध आस्था है दादाजी का रथ खींचने के लिए लोगों में बढा उत्साह देखा जाता है

Leave a Comment