Betul News: शासन की महत्वपूर्ण मनरेगा योजना का लालावाडी पंचायत मे मखोल बना दिया गया मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माणधीन लगभग साडे चार लाख रुपये की लागत का निर्मल नीर कुआ घटिया निर्माण से ध्वस्त हो गया कुए का कार्य पिछले वर्ष अप्रेल 2023 से किया जा रहा था ।बीते 26 जून को कुए की रिंग खस्ताहल हो गई जिसके बाद कुए का निर्माण हुआ रिंग कार्य कुए मे टूटकर गिर गया जिससे से मोटर केबल भी कुए मे मलवे मे धस गये ग्रामीणों ने आरोप लगाए की कुए का घटिया निर्माण करवाया गया सामग्री भी घटिया उपयोग की गई जिससे कुआ जर्जर होकर गिर गया कुए के घटिया निर्माण के कारण शासन की लाखो रुपये की राशि को पलिता लग गया वही इस मामले मे जनपद अधिकारियो द्वारा अभी तक जांच शुरु नही की गई है । कुए के गिरने से शासन को लाखों की हानि हुई है लेकिन घटिया निर्माण कार्य करने वाले सरपंच सचिंव रोजगार सहायक मनरेगा के उपयंत्री पर कोई कारवाई नही की गई है। ग्रामीणों ने निर्मल नीर योजना के निर्माण कार्यो की जाच की मांग कलेक्टर से की है।
पंचायत ने बताया बारिश से कुआ धसा………………..
वही पंचायत द्वारा कुए की रिंग क्रांकीट जर्जर होकर कुए मे गिरने पर अधिकारियो को यह बताया गया की अधिक बारिश के कारण कुआ जर्जर होकर धस गया जबकि ग्रामीणों का कहना है पंचायत द्वारा कुए का कार्य स्तिमेट के अनुरूप नही करवाया जा रहा था रिंग बंधाई का क्रांकीट महज 2 से 3 इंच जबकि स्टिमेट मे अधिक है वही सीमेंट भी निश्चित अनुपात मे न लगाकर कम लगाई गई और मिट्टी युक्त आसपास के नदी नालो की रेत का उपयोग किया गया तथा अकुशल मिस्त्री ठेकेदार को रिंग बंधाई का ठेका दे दिया गया।
कुए की खुदाई बंधाई की जांच की मांग………………..
इस पूरे मामले मे ग्रामीणों ने कुए की स्तिमेट अनुसार खुदाई नही करने के आरोप लगाए है वही कुए की चौड़ाई और रिंग बंधाई कार्य पर भी सवाल उठाए है ग्रामीणों का कहना की निर्मल नीर कुए का स्टिमेट और धरातल पर पंचायत द्वारा किये कार्य मे अंतर है जिसकी जांच की जानी चाहिए
1 साल से चल रहा था खुदाई कार्य…………….
पंचायत द्वारा निर्माण किये जा रहे कुए की खुदाई और निर्माण कार्य पिछले 1 वर्ष से चल रहा था जिसमे मजदूरों के मस्ट्रोल भी निरंतर निकल रहे थे जबकि बीते वर्ष कुए की खुदाई का कार्य पॉकलेंड मशीन से करवाया गया जिससे मजदूरों की रोजगार राशि का उन्हे नुकसान हुआ और लाखो की मजदूरी राशि मस्ट्रोल से निकाली गई है ।
एई ने कहा होगी पंचायत से वसूली………………
इस पूरे मामले मे ए ई विवेक तुमराम ने बताया की कुए की जांच करने सबंधित पंचायत की सब इंजीनियर को कहा गया था लेकिन उन्होंने अभी तक जांच नही की है पंचायत द्वारा जो राशि मनरेगा योजना अंतर्गत व्यय की गई है अगर दोबारा पंचायत कुए का निर्माण नही करवाती है तो पंचायत से वसूली की जाएगी इसके आलावा वे स्वयं निर्माण स्थल पर जाकर कुए के रिंग बंधाई कार्य का निरीक्षन करेंगे ।