Betul Ki Khabar: बोड़खी बाजार में फैला कीचड़ अव्यवस्था से लोग हो रहे परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: बोड़खी क्षेत्र में लगने वाला साप्ताहिक बाजार क्षेत्र का सबसे साफ सुतरा बाजार माना जाता है। लेकिन इन दिनों बोडखी में लगने वाला बाजार कीचड़ से सना हुआ है। बाजार में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था पर नगर पालिका का ध्यान नही है। बोडखी बाजार में दूर-दूर से ग्रामीण यहां पहुंचकर खरीददारी करते हैं। इन दिनों बारिश के चलते पूरा बाजार अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। व्यवसायियों ने कहा नगर पालिका का इस ओरकोई ध्यान नहीं है। आलम ये है कि बारिश के चलते पूरा बाजार कीचड़ से सन गया है। लोगों को इसी कीचड़ के बीच खरीददारी करनी पड़ रही है। इधर व्यवसायियों को भी इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल शुक्रवार ओर मंगलवार को बोड़खी का साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां आसपास के ग्रामीण सहित नगर के नागरिकगण ,व्यवसायी पहुंचते हैं। इन दिनों भारी अव्यवस्था के बीच बाजार तक पहुंचना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से पूरा बाजार स्थल कीचड़ के साथ पानी पानी हो गया है, वहीं कीचड़ भी फैला हुआ है।

दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को खुद डलवानी पड़ रही मुरूम………………………..

व्यवसायियों ने बताया कि बाजार की भूमि प्रतिबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आता है लेकिन नगर पालिका की बिजली व्यवस्था है नगर पालिका ही बाजार की साफ सफाई करवाती है तो कीचड़ से बचाव की व्यवस्था नगर पालिका को करना चाहिए वहीं व्यवसायियों खुद ही मुरूम डलवानी पड़ रही है। दुकान लगाने के लिए उन्हें प्रति ट्रैक्टर 1500 से 2000 रुपए तक खर्च करना पड़ रहा है। साप्ताहिक बाजार स्थल में बारिश के दिनों में पानी भर जाने से व्यवसायी मेन रोड पर दुकानें लगाते हैं। वहीं सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही के चलते हादसों का खतरा बना रहता है।

जल्द ही की जाएगी बाजार स्थल में व्यवस्थाएं:

नगर पालिका अध्यक्ष नितिंन गाडरे ने कहा की बाजार में व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका गंभीर है। यह समस्या मेरे संज्ञान में है जल्द ही उचित व्यवस्था की जाएगी कीचड़ ना हो बाजार में व्यवस्था करेगे।

Leave a Comment